रूसी वैक्सीन को भारत में तीसरे चरण के परीक्षण को मंजूरी

नई दिल्ली lभारत में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के दूसरे और तीसरे चरण के प्रायोगिक परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने परीक्षण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। परीक्षण से देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीन के असर का पता लगाया जा सकेगा।


16 सितंबर को रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और डॉ. रेड्डी के बीच भारत में स्पुतनिक वी के परीक्षण और वितरण को लेकर सहमति बनी थी। डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरी के सह-प्रबंधक और प्रबंध निदेशक जी.वी.प्रसाद के अनुसार यह एक महत्वपूर्ण विकास है, जो हमें भारत में क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने की स्वीकृति देता है। उन्होंने कहा कि हम महामारी से निपटने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले आरडीआईएफ ने कहा था कि भारत में हैदराबाद की कंपनी डॉ. रेड्डी को वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक आपूर्ति की जाएगी l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...