सागर तालाब का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सागर की शान कहे जाने वाले सागर तालाब  का पानी खाली किया जा रहा है स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तालाब की सफाई कर सागर की इस लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं पानी को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए तालाब की सफाई गहरीकरण कर गंदगी हटाने का काम चालू होने वाला है, जिसके तहत तालाब का पानी खाली कराया जा रहा है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...