कुल पेज दृश्य

सामाजिक बुराईयो को दूर करने के लिये दशहरा मिलन का शाहपुर मुहारा मे किया गया आयोजन

 अजय कुमार ब्यूरो चीफ  AD न्यूज़ 24 टीकमगढ़



 टीकमगढ़ (जतारा)l जतारा से 9 किलोमीटर दूर ग्राम शाहपुर मुहारा तहसील लिधौरा के ग्राम शाहपुर  ग्राम में लगातार 11 वर्षों से   सामाजिक समरसता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज एक कलंक है सामाजिक बुराइयां दूर करने के लिए बुंदेलखंड के महान समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी की पहल के बाद वीरान ग्राम शाहपुर से बुंदेलखंड तथा भारत में विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले ब्राह्मणों गंगेले परिवारों ब्रह्मदेव गुरुद्वारा कुलदेवी की पूजा का आयोजन तालाब के किनारे शाहपुर श्री हनुमान जी मंदिर पर आयोजन  कराने का निर्णय  स्वर्गीय श्री परमानंद गंगेले  के जीवन काल से  चला रहा है l  
इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों का भी सम्मान समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी नौगांव जिला छतरपुर द्वारा किया जाता है l ग्राम शाहपुर वीरान गांव के श्री श्री 1008 श्री हनुमान जी का जीर्णोद्धार किया गया समाज के विक्रय भूले बिसरे 214 ब्राह्मण परिवारों द्वारा लगातार कुलदेवी की पूजा की जाती है कन्या भोज हवन पूजन के बाद एक गोष्ठी का आयोजन होता है जिसमें समाज में व्याप्त बुराइयां एवं आपसी मनमुटाव दूर करने का प्रयास होता है शिक्षा संस्कार और संस्कृति बचाने तथा बिना दहेज बेटा बेटियों का विवाह करने का संकल्प लाया जाता है l 
इस अवसर पर बुजुर्गों का सम्मान करने का आयोजन भी लगातार किया जा रहा है आज 28 अक्टूबर 2020 को सुबह 10:00 बजे से हवन पूजन सुंदरकांड का पाठ होगा दोपहर 2:00 बजे से कन्या भोज भंडारे का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में समाज के विभिन्न समाजसेवियों द्वारा अपनी श्रद्धा  सामर्थ्य के अनुसार भजन भजन प्रसाद की व्यवस्था का खर्च से उठाया जाता है इस स्थान को उच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए पलेरा जिला टीकमगढ़ निवासी श्री राजेश गंगेले द्वारा ₹51000 की नगद राशि का दान दिया गया था तथा उन्होंने एक धर्मशाला बनवाने का भी संकल्प लिया था लेकिन नगद राशि का हिसाब ना होने के कारण वह संतुष्ट हो गए हैं  समाज के लोगों ने उन्हें मनाने तथा ₹51000 की राशि का खर्च किस प्रकार हुआ हिसाब देने की पहल भी की है l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

निगमायुक्त वैष्णव ने निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था

सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी को किया निलंबित ग्वालियर । गुरूवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड 13 में साफ सफाई ...