कुल पेज दृश्य

सेवादल का हर कार्यकर्ता कांग्रेस की विजयश्री के लिये पोलिंग बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा


ग्वालियर 21 अक्टूबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के मुख्यातिथ्य में कांग्रेस भवन पर मप्र विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए सेवादल के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ स्तर पर जबावदेही देने के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यरूप से छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक सेवादल के राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी चंन्द्रप्रकाश  वाजपेयी, महिला सेवादल अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंषी, सेवादल के प्रदेश  महासचिव  भोला कांती, जिला महिला सेवादल अध्यक्ष निषा मिर्जा एवं जिला सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर उपस्थित थे। 
बैठक को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सेवादल के प्रत्येक कार्यकर्ता को मप्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की विजयश्री के लिये कमर कस कर तैयार रहना चाहिए, सेवादल का हर कार्यकर्ता 15 ग्वालियर और 16 ग्वालियर विधानसभा के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर जाए और कांग्रेस के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदातांओ को मतदान करने के लिये कांग्रेस  पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र के जंगलों में मरते हाथी ,बढ़ते बाघ

मप्र के जंगलों में हाथियों की संख्या कम हो रही है लेकिन बाघों की संख्या घट रही है ।  प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में ही अलग-अलग ठिकानों पर 10 ...