शारदीय नवरात्रि का पर्व इस साल 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

 शारदीय नवरात्रि माता दुर्गा की आराधना के लिए सबसे श्रेष्ठ मानी जाती हैं. इस बार शारदीय नवरात्र का आरंभ शनिवार के दिन हो रहा है. ऐसे में देवीभाग्वत पुराण के कहे श्लोक के अनुसार माता का वाहन अश्व होगा.शारदीय नवरात्रि का पर्व इस साल 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस साल घटस्थापना पर विशेष संयोग बन रहा है. 
शारदीय नवरात्रि में किस दिन किस देवी की होगी पूजा, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त...
जानें किस तारिख को किस देवी की होगी पूजा


17 अक्टूबर- मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना


18 अक्टूबर- मां ब्रह्मचारिणी पूजा


19 अक्टूबर- मां चंद्रघंटा पूजा


20 अक्टूबर- मां कुष्मांडा पूजा


21 अक्टूबर- मां स्कंदमाता पूजा


22 अक्टूबर- षष्ठी मां कात्यायनी पूजा


23 अक्टूबर- मां कालरात्रि पूजा


24 अक्टूबर- मां महागौरी दुर्गा पूजा


25 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री पूजा


विजय दशमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी


अधिकमास समाप्त होने के बाद नवरात्र 17 अक्टूबर को शुरू हो जाएगा. विजय दशमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस बार नौ दिनों में ही दस दिनों के पर्व पूरा हो जाएगा. इसका कारण तिथियों का उतार चढ़ाव है. 24 अक्तूबर को सुबह 6 बजकर 58 मिनट तक अष्टमी है और उसके बाद नवमी लग जाएगी. दो तिथियां एक ही दिन पड़ रही है,
इसलिए अष्टमी और नवमी की पूजा एक ही दिन होगी. जबकि नवमी के दिन सुबह 7 बजकर 41 मिनट के बाद दशमी तिथि लग जाएगी. इस कारण दशहरा पर्व और अपराजिता पूजन एक ही दिन आयोजित होंगे. कुल मिलाकर 17 से 25 अक्टूबर के बीच नौ दिनों में दस पर्व संपन्न हो रहे हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...