सिंधिया अपना भाषण रोककर सुनते थे अजान, भाषण दे रहे थे जब अन्नदाता की गई जान: डॉ. देवेन्द्र शर्मा

कांग्रेस की विरोध सभा नदीगेट पर आयोजित



ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज नदीगेट पर मांधाता विधानसभा क्षेत्र के मूंदी में हुई भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा के दौरान अन्नदाता किसान की मृत्यु हो जाने के उपरांत भी भाजपा द्वारा जनसभा करने के खिलाफ  कांग्रेस की विरोध सभा नदीगेट पर आयोजित की गई।  विरोध सभा का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल ने किया। 
विरोध सभा में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता किसान की मंाधाता विधानसभा क्षेत्र हुई मौत के बाद भी भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा निरंतर जनसभा को संबोधित किया जाना यह मानवता को शर्मसार करने वाला है, किसी की मृत्यू पर शोक व्यक्त करने की बजाए भाषण देना यह प्रमाणित करता है कि भाजपा को अन्नदाता की चिंता नही है, कभी सिंधिया की जब सभा होती थी अजान तो अपना भाषण के बीच रोक देते थे । आज जब किसान की जान गई और वह भाषण देते रहेए भाजपा का धरना नाटक नोटंकी है। पूरे प्रदेश में इस किसान की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने की बजाए भाजपा मुख्यमंत्री से जिला स्तर तक धरना देकर अपनीे ओछी राजनीतिक मानसिकता उजागर कर रहे है। 
सभा को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी संबोधित करते हुये कहा कि भाजपाई बताएं कि वह हाथरस, बलरामपुर में गैंग रेप हुआ तब भाजपा ने धरना क्यों नहीं किया। वहीं विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि 
बातो का बंतगड बनाकर भाजपा चुनाव नहीं जीत पाएगी। 
 धरने में मप्र शासन के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक प्रवीण पाठक, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री दशरथ सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव शील खत्री उदल सिंह, प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, मितेन्द्र दर्शन सिंह , युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना, सेवा दल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, सरमन सिंह राय, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, कैलाश चावला, नाजिम खान सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।  


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...