सोच को सकारात्मक बनायें तो आधी परेशानियां जीवन से स्वत: ही समाप्त हो जायेंगी: बीके प्रहलाद 


ग्वालियर l डिग्निटी फाउंडेशन के चाय मस्ती सेंटर नासिक द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था "सकारात्मक सोच का जादू" विषय के अंतर्गत ग्वालियर से मुख्य वक्ता के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर बी.के. प्रह्लाद भाई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति अपने जीवन मे खुश रहना चाहता है लेकिन परिस्थितियां उसकी ख़ुशी को गुम कर देती है| तो उसके लिए बहुत ज़रूरी है की वह अपनी सोच को सकारात्मक बनाये तो आधी से ज्यादा परेशानियां आपके जीवन से स्वतः ही समाप्त हो जायेंगी | क्योकि सोच का हमारे जीवन पर 100 परसेंट असर पड़ता है |
अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा की हर समय अपने आपको सकारात्मक कैसे रहा जाये | सकारात्मक रहने का सबसे अच्छा तरीका है अपने दिन भर की दिनचर्या में अपने संग की सम्भाल करना | इसलिए कहते है जैसा संग वैसा रंग अब संग व्यक्तियों का ही नहीं होता बल्कि गैजेट्स का भी होता है क्योकि आप जो देखते है, सुनते है, पढ़ते है यह सब चींजे आपकी सोच को प्रभावित करती है| इसलिए हमें रोजाना अपने को चैक करते रहना चाहिए | ऐसा करने पर आप नकारात्मकता से दूर रहेंगे और अपने को खुश भी रख सकेंगे | और इसके साथ थोडा समय मेडिटेशन के लिए सभी को निकालना चाहिए | 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...