सोनिया- राहुल पहले अपना घोषणा-पत्र देखें फिर करें विरोधः तोमर


ग्वालियर l केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि कानून में किए गए संशोधन से किसानों की आय दो गुना होगी। इन नए कानूनों से सर्वाधिक लाभ किसानों का होगा। इसे लेकर कांग्रेस द्वारा जो दुष्प्रचार किया जा रहा है वह एकदम गलत है क्योंकि वर्ष 2018-19 के लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में इन्हीं कानूनों के बदलाव की बात कही थी। ऐसे में सोनिया और राहुलगांधी को पहले अपना घोषणा-पत्र देखना चाहिए तब स्पष्ट हो जाएगा कि दोनों में से कौन गलत है। क्योंकि दोनों सही नहीं हो सकते। यह बात उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीश्री तोमर ने जो लोग मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, मैं उन्हें यह बता देना चाहता हूँ कि मोदी सरकार साफ नीयत से काम करती है, किसी स्वार्थ या दबाव से नहीं चलती आने वाले समय में देश आत्मनिर्भर हो सके, देश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान हो, किसानों की माली हालत सुधरे और उनका जीवनस्तर ऊपर उठसके, इसके लिए ये सुधारवादी कदम उठाए गए हैं। मोदी सरकार कांग्रेस के विरोध के आगे ना तो झुकेगी और ना इसके कारण रुकेगी। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों पर कांग्रेस जो दुष्प्रचार कर रही है उससे उसका किसान विरोधी चेहरा देश के सामने आ गया है। यही कारण है कि देश एक भी किसान कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी के साथ नहीं है।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...