प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाडी l ओमकार गुप्ता वरिष्ठ प्रवंधक की अध्यक्षता मे निवाडी, झांसी शहर के CSC संचालक एवं कियोस्क सेंटर संचालित करने वाले को ताराग्राम ओरछा में क्षमताबर्धन करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तद्पश्चात तारा ग्राम ओरछा में ग्रामीण स्तर के लोगों को उद्यम से जोड़ने के लिए एक बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम वासियों को अपने उद्यम की जानकारी के डिजिटली सेवाओ के माध्यम से प्राप्त होगी ओर साथ ही अपने उद्दम को बडे स्तर पर करने में सफल होंगे । आज की इस क्षमताबर्धन कार्यक्रम उपस्थित रहे श्री ओमकर गुप्ता, ग्यास अहमद ,कुलदीप सिंह एवं दिल्ली ऑनलाइन के जरिये उपस्थित रहे सौभाग्य जी,देवा शीश जी आदि के द्वारा कियोस्क उद्द्मियो को IMEDF, MCF कार्य प्रणाली पर प्रशिक्षित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें