उपचुनावों में भी दलित समुदाय का अच्छा समर्थन भाजपा को मिलेगा - दुष्यंत गौतम


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा है कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के सभी वर्गों के लिए ऐसी योजनाएं बनाई,  जिससे समाज का  बेहतर विकास हो और देश शक्तिशाली बन सके। उन्होंने यह भी जोडा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को भ्रमित करके  विकास में रोड़ा अटकाया है। गौतम ने कहा कि मध्य प्रदेश के उपचुनावों में भी दलित समुदाय का अच्छा समर्थन भाजपा को मिलेगा और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है। 
  राष्ट्रीय महामंत्री गौतम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि  केन्द्र में जबसे नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, उसी के बाद से दलित समुदाय के कल्याण की कई योजनाएं केन्द्र सरकार ने शुरु कीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि दलित समुदाय का विकास नौकरी करने से नहीं, बल्कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाला बनाने से होगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस देश के विकास में भ्रम पैदा करके अवरोध उत्पन्न करती आ रही है। प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट कहना है कि दलित, गरीब, किसान और मजदूर को आत्मनिर्भर बनाकर ही देश का विकास हो सकता है। भाजपा इसी सिद्धांत पर काम करती है कि सबका साथ और सबका विकास। केन्द्र की भाजपा सरकार ने विकास योजनाओं में जाति व धर्म नहीं देखा। 


 गौतम ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों, खासतौर से दलित समुदाय के उत्थान के लिए बहुत काम किया है। भाजपा श्री बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब की जन्मस्थली, लंदन के शिक्षा स्थल और समाधि स्थल सहित उन सभी स्थानों को संरक्षित करके विकसित किया है, जहां पर  बाबा साहेब अंबेडकर ने काम किया। बाबा साहेब का सपना था कि देश तभी मजबूत व सशक्त हो सकता है, जब दलित समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों को साथ लिया जाए। 
मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बारे में गौतम का कहना था कि यहां पर दलित समुदाय भाजपा के समर्थन में है और जब परिणाम आएंगे तो सभी 28 विधानसभा सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी, क्योंकि कांग्रेस ने प्रदेश में हर वर्ग के साथ धोखा करके वचन नहीं निभाया। 
उत्तर प्रदेश में हाल ही में घटी  हाथरस की घटना के बारे में गौतम ने कहा कि यह अत्यंत ही घिनौना कृत्य है और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  ने तुरंत कार्रवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार किया  है और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला दे दिया है। इसके अलावा जिन पुलिसकर्मियों ने रात को अंतिम संस्कार किया, उन दोषियों पर भी सरकार कार्रवाई करेगी।
 पत्रकार वार्ता में सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सूरज कैरो, ग्वालियर के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...