विभिन्न लैबों की जांच रिपोर्ट में 41 संक्रमित ही सामने आए

 ग्वालियर l ग्वालियर कोरोना वायरस से जंग धीरे-धीरे ही सही लेकिन जीतता दिख रहा है। जिले में जहां एक सप्ताह पूर्व 150 से 200 तक संक्रमित सामने आ रहे थे और अब अक्टूबर माह की शुरुआत से ही कोरोना रहस्यमय ढंग से सिमटता जा रहा है। इसी के चलते शनिवार को आई विभिन्न लैबों की जांच रिपोर्ट में सिर्फ 41 संक्रमित ही सामने आए हैं। चिकित्सकों की मानें तो कोरोना के स्वरूप में बदलाव के कारण संक्रमितों की संख्या घटना शुरू हुई है। जिले में कोरोना से 24 मार्च को दस्तक दी थी। इसके बाद लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा होता गया और सात माह में यह आंकड़ा 11 हजार तक पहुंच गया। शनिवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलोजिकल लैब में जिले में कुल 740 संक्रमितों की जांच की गई। जिसमें सिर्फ 10 को ही संक्रमण होने की पुष्टि हुई। जबकि जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 182 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई। जिसमें 17 संक्रमित सामने आए। मरने वालों के आंकड़ों की बात करें तो 188 की मौत भी हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...