विधानसभा उप निर्वाचन-2020 : कहीं रैली तो कहीं शपथ लेकर मतदान में भाग लेने का लिया संकल्प

जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने टेकनपुर में दिलाई मतदान करने की शपथ




ग्वालियर l कहीं रैली निकाल कर तो कहीं शपथ लेकर और कहीं चित्रकला, पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले में स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 
इस कडी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  शिवम वर्मा ने बुधवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय टेकनपुर में इस अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही गांव के मतदाताओं एवं शिक्षकों सहित अन्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन में हर मतदान केन्द्र पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। साथ ही सैनेटाईजर, साबुन, मास्क व हैंड ग्लब्स भी मतदाताओं को मुहैया कराये जायेगें। मतदाताओं के वोट डालने के लिए लाईन में लगने की जरूरत भी नहीं पडेगी। हर मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था की जायेगी और उन्हें टोकन सिस्टम से वोट डालने के लिए भेजा जायेगा जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। 
स्वीप के तहत बुधवार को जनपद शिक्षा केन्द्र मुरार शहर क्रमांक -1 के शिक्षकों ने यहां ठाठीपुर स्थित स्वामी विवेकानंद तिराहा पर रैली व पोस्टर के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया। इसी तरह टेकनपुर में स्व-सहायता समूह की दीदिओं ,आंगवाडी व आशा कार्यकर्ताओं ने भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली इनके अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से जुडे बच्चों ने पेंटिंग बनाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। इसके अलावा अन्य संस्थाओं और गावों में भी मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

3 नवंबर 2024, रविवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...