विधायक की पहल पर मंत्री ने की डॉक्टरों से बात, हड़ताल स्थगित
सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट
सागर l सागर में चिकित्सकों की हड़ताल से प्रभावित हो रही चिकित्सा व्यवस्था और वर्तमान कोरोना की स्थिति के संबंध में विगत दिनों बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज चिकित्सकों की हड़ताल के संबंध में सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जी एस पटेल से चर्चा की और यथास्थिति को समझा इसके बाद उन्होंने संभागायुक्त मुकेश शुक्ला से चर्चा कर इस संबंध में अविलंब निर्णय करने हेतु आग्रह किया उनसे चर्चा के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से दूरभाष पर चर्चा कर यथास्थिति से अवगत कराया जिस पर मंत्री विश्वास सारंग द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए इस विषय का निराकरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें