अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24
टीकमगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगरीय निकाय द्वारा हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा हितग्राहियों के खातों पर उनके स्वामित्व प्रमाण पत्र लेने के लिए खातों पर होल्ड लगाया गया था। इससे हितग्राही राशि निकालकर निर्माण कार्य नहीं करा पा रहे थे।
इस बात को लेकर नगर के हितग्राहियों ने क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरी गोस्वामी से शिकायत की। शिकायत को विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल ही पत्राचार किया। इसमें कलेक्टर और नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखते हुए खातों से होल्ड हटवाने को कहा गया। विधायक की पहल के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीता कैलासिया ने हितग्राहियों के खातों से होल्ड हटा दिया है। अब हितग्राही उन खातों से योजना की राशि का आहरण कर सकते हैं। खातों से होल्ड हटने के बाद हितग्राहियों में खुशी देखी गई l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें