ग्वालियर l ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को वार्ड 1, 3, 4 एवं 5 में जनसंपर्क कर वोट मांगे। श्री तोमर ने सुबह श्रीविहार कॉलोनी से जनसम्पर्क प्रारंभ किया। उसके बाद राम नगर, गणेश मंदिर, आदर्श मिल रोड, जाधव कॉलोनी, कैलाश नगर, सदा शिव नगर, मेवाती मोहल्ला में समाप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि हर कर्म अपना करेंगे ये जनता आपके लिए, मैंने आपके मान-सम्मान के लिए कुर्सी छोड़ी, क्योंकि आपके काम नहीं हो पा रहे थे, ये चुनाव ग्वालियर की जनता के मान सम्मान का चुनाव है। सम्मान का चुनाव ह। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पार्क, सड़क, सीवर, बिजली की समस्या हल हो गई है, अब युवाओं के लिए ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना है, जिससे युवाओं के चेहरे पर चमक आ सके और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मैंने आग्रह किया कि है ग्वालियर को औद्योगिक हब बना दिया जाए और ग्वालियर विधानसभा में विकास की गंगा निरंतर बहती रहेगी। यह सेवक आपको विश्वास दिलाता है कि हर कर्म अपना करेगा, आपकी सेवा के लिए और कोई भी कमी कसर सेवा में नहीं रहना दूंगा। उन्होंने तीन नवंबर को कमल के फूल पर बटन दबाकर मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उनका जगह-जगह स्वागत एवं सम्मान हुआ। इस दौरान प्रयाग तोमर, हुआ। इस दारान प्रयाग तामर, विहबल सेंगर, दिनेश मुद्गल, पुरुषोत्तम कुशवाह, राजेन्द्र बघेल, . राजेन्द्र राजपूत, मानसिंह पाल, अरविंद तोमर, विवेक तोमर, हीरा कुशवाह, जगत सिंह कौरव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें