11वी शरीफ के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पढ़ी सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज

अजय कुमार ADNews24 टीकमगढ़ । आज 11वी शरीफ के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पढ़ी सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज, नही निकाला जुलूस, पुलिस के युवा कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह की समझाईश के बाद माने शहरवासी, बीते दिनों 12वी शरीफ के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुमे की नमाज अदा कर शहर में जुलूस निकाला था, जिसको रोकने का पुलिस ने प्रयास किया था साथ ही पहले भी पुलिस ने जुलूस नही निकालने की अपील की थी, लेकिन कुछ लोगो ने पुलिस की समझाईश को दरकिनार करते हुए जुलूस निकाला था, जिस पर पुलिस ने आधा सैकड़ा से अधिक लोगो पर मामला भी दर्ज कर लिया है, वही आज शुक्रवार को 11वी शरीफ के अवसर पर युवा थाना पर प्रभारी रघुराज सिंह की समझाईश और पुलिस की शहर में चाक-चैबंद व्यवस्था के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज अदा की और अपने-अपने घरों को चले गए, कुछ लोगो ने जुलूस निकालने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक नही चली !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कोचिंग क्लासेस की निगरानी करेगी तीसरी आंख

 लगाए जाएंगे सीसीटीवी केमरे   कैमरों का एक्सेज संबंधित पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जायेगा कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दलों का किया गठन ग्वालियर...