20 वर्षीय युवती के साथ तीन लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार


सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट


सागर l देर रात नशे की हालत में घायल अवस्था में मिली थी युवती तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप, तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जिले के बीना थाने का मामला
जिले में हुई गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर सागर जिले को शर्मसार कर दिया है देर रात 20 वर्षीय शादीशुदा युवती नशे की हालत में घायल अवस्था में झांसी रेल्वे फाठक के पास मिली।जिसके साथ तीन युवकों ने गैंगरेप कर झांसी फाटक के पास छोड़ दिया था,घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल युवती डरी सहमी है पुलिस के मुताबिक मेडिकल के बाद सामूहिक बलात्कार की पुष्टि हुई है। वही 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है पूछताछ जारी है।सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र में एक लड़की के बेहोश पड़े होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 100 पुलिस बीना के झांसी रेल्वे फाटक के पास पहुँची तो भयाभय दृश्य देख पुलिस दंग रह गई जहाँ एक शादीशुदा युवती नशे की हालत में अर्धनग्न अवस्था मे बेहोशी की हालत में पड़ी थी।
युवती को बीना सिविल अस्पताल पहुँचाया और भर्ती कराया,भर्ती के दौरान युवती का मेडिकल कराया जिसमे पता चला कि युवती के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है।


इनका कहना:-


घटना की जानकारी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और युवती को सुरक्षा प्रदान की। पुलिस के अनुसार युवती के साथ तीन युवकों ने शराब पिलाकर गैंग रेप किया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
विक्रम सिंह (एडिशनल एसपी सागर)


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...