सोनचिरैया अभ्यारण्य: 23 गांवों पर लगी पाबंदी हटी, शुरू होगी 107 फैक्ट्रियां

ग्वालियर । सोनचिरैया अभ्यारण में बसे 23 गांवों पर लगी सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गयी है। राष्ट्रीय वन्य प्राणी बोर्ड की अनुशंसा पर मप्र शासन ने सोन चिरैया अभ्यारण्य के डी-नोटिफिकेशन की अधिसूचना जारी कर दी है। डी-नोटिफिकेशन से अभ्यारण्य क्षेत्र से 111.73 वर्ग किमी एरिया बाहर हो गया है जबकि अभ्यारण्य क्षेत्र में 398.92 वर्ग किमी क्षेत्रफल बचा हुआ है। जहां अभ्यारण्य के नियम प्रभावशील रहेंगे। इस प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने में पूरे 38 वर्ष लग गय हैं। पाबंदियां हटते ही 23 गांवों में राजस्व की सूची में और लोग अपनी जमीन की खरीद बिक्री कर सकेंगे। बल्कि वह सभी तरह के निर्माण कार्य के लिये स्वतंत्र रहेंगे। इससे गिरवाई में बन्द 107 फैक्ट्रियां शुरू हो जायेगी और घाटीगांव क्षेत्र में स्थित सफेद पत्थर की खदानों की नीलामी का रास्ता भी खुल जायेगा। जिससे रोजगार बढ़ेगा। डी-नोटिफिकेशन से अभ्यारण्य क्षेत्र से जारी होते ही गिरवाई, चक गिरवाई, कोटा, लश्कर, बरा, नयागांव, पनिहार, रायपुर (झाला, आमई आमा, कांसेर) बरई, मालीपुरा, सुजवाया, तिघरा, बिठौली, महाराजपुरा, ओड़पुरा, सोजना, धुआं, जखौदी, खितैरा, बसई कलां, समेड़ी (झारा) कालाखेत और रामपुरा अब सोन चिरैया अभ्यारण्य की पाबंदियों से मिलेगी मुक्ति। यह काम शुरू हो सकेंगे आमई से आमा तक सड़क मार्ग रुका हुआ था। यह काम शुरू होगा। शहर में गिरवाई का क्षेत्र अभयारण्य में आता है। यहां पर 107 छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां बंद हैं, जो अब चालू होंगी और लोगों को रोजगार मिलेगा। वेस्टर्न बायपास में तिघरा रोड से गोकुलपुरा तक की सड़क अभयारण्य क्षेत्र में आ रही थी, लेकिन अब यहां पर काम जल्दी शुरू हो सकेगा। पनिहार से पगारा तक की सड़क का काम रुका हुआ था। ये सड़क जल्दी बनेगी। इससे गांवों का रास्ता सुगम हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...