जिला आपत्ति निराकरण समिति की बैठक 27 नवम्बर को

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड निवाड़ी । जिले की बाल विकास परियोजना निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर में कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता पदों हेतु खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी अनन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दाबे आपत्ति के प्रकरणों का निराकरण हेतु जिला आपत्ति निराकरण समिति की बैठक 27 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत (जनपद पंचायत निवाड़ी) के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 जनवरी 2025, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:47 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...