3 एमपी नेवल एनसीसी यूनिट ने किया वृद्ध आश्रम में सेवाकार्य

ग्वालियर। 3एमपी नेवल यूनिट एनसीसी की नेवल इकाइयों शासकीय विद्यालय पगनविसी, पद्मा कन्या विद्यालय एवं गोरखी विद्यालय के 35 छात्र सैनिकों ने कैप्टन संदीप दीवान, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हरे राम जोशी, मंजुला त्रिपाठी, चीफ पेटी ऑफिसर विक्रांत सिंह, पेटी ऑफिसर विशाल कुमार,पेटी ऑफिसर संजीव पटेल तथा पेटी ऑफिसर सेराज के नेतृत्व में वृद्ध आश्रम स्वर्ग सदन में सेवा कार्य किया। कैडेटों ने वृद्धजन को वस्त्र एवं अन्य विभिन्न उपहार भेंट किए। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो में गरीब तथा असहाय वृद्ध लोगों की सहायता करने के लिए जागरूक करना था। कैडेटों को यह भी जानकारी प्रदान की गई कि वह अपने जीवन में अपने माता पिता को ऐसी स्थिति में ना छोड़े तथा अन्य लोगो को भी जागरूक करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...