बीएसएफ अकादमी में 55 वां स्थापना दिवस मनाया

टेकनपुर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ने अपना 55 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। आयोजन में कोविड-19 के निर्देशित दिशा निर्देशों का पालन किया गया। इस मौके पर आईजी एवं संयुक्त निदेशक अकादमी रामअवतार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्यअतिथि आईजी रामअवतार ने सबसे पहले अजेय प्रहरी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्ड प्रांगण मेें स्पेशल गार्ड द्वारा दी गई सलामी ली और मिष्ठान अर्पित किये। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ अकादमी की स्थापना टेनिंग सेंटर एंड स्कूल नाम से एक फरवरी 1966 को हुई थी। 21 नवंबर को इसका नाम बदलकर सीमा सुरक्षा बल अकादमी रखा गया। ब्रिगेडियर बीसी पांडे पदमश्री अकादमी प्रथम अकादमी प्रमुख थे। ज्ञातव्य है कि सीमा सुरक्षा बल के संस्थापक एवं प्रथम महानिदेशक इंडियन पुलिस कैडर के के एफ रूस्तमजी के प्रयासों से भारत सरकार से सीमा सुरक्षा बल को प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के लिये चुना गया था। शुरूआत में २५ बटालियनों की जनशक्ति वाले इस बल के अधिकारियों और उपनिरीक्षकों को बुनियादी एवं इन सर्विस कोर्स के प्रशिक्षण के लिये इसकी स्थापना हुई थी। वर्तमान में भारतीय पुलिस सेवा के अपर महानिदेशक ,सीमा सुरक्षा बल अकादमी के निदेशक एल मोहन्ती कार्यरत हैं। अकादमी के संयुक्त निदेशक राम अवतार ने अकादमी के 55 वें स्थापना दिवस पर सभी कार्मिकों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...