आईटीआई में प्रवेश की तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ी

ग्वालियर | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। वर्तमान में आईटीआई में संचालित विभिन्न व्यवसायों की कुल 1495 सीटें खाली हैं। इनमें आईएमसी की 185 एवं डीएसटी की 160 सीटें शामिल हैं। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।
   क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कौशल विकास से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया गत 3 नवम्बर से शुरू हो चुकी है। अधिक जानकारी के लिये किसी भी नजदीकी शासकीय आईटीआई में संपर्क किया जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र में शराबबंदी की सुगबुगाहट

मप्र में शराबबंदी को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है ,हालांकि ये शराबबंदी अभी केवल प्रदेश के धार्मिक महत्व के गिने-चुने शहरों में ही करने की ब...