अजय कुमार Ad news 24
टीकमगढ़ । आगामी त्योहारों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद, यातायात प्रभारी ने किए रास्ते बनबे
टीकमगढ़। आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में यातायात ब्यबस्था चाक चौबंद कर दी गई है। चूंकि त्योहारों के दौरान यातायात बढ़ जाता है इसलिए यातायात ब्यबस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने चाक चौबंद ब्यबस्था कर दी है। यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने बताया कि बाजारों में भीड़भाड़ का दबाब बढ़ने की आशा के चलते शहर में बड़े बाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए शहर के मुख्य चौराहों को बनबे कर दिया गया है। जिन चौराहों को बनबे किया गया है उनमें पपौरा चौराहा, गाँधी चौराहा, जबाहर चौराहा, सुभाष बुक डिपो तिराहा, पुरानी नगर पालिका, लुकमान चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा आदि शामिल हैं। यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि त्योहारों पर आमजन को यातायात संबन्धी कोई समस्या न रहे। इस दौरान यातायात प्रभारी के साथ यातायात आरक्षक अफरोज खान सहित यातायात स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें