आज कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

ग्वालियर। विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कराए जा रहे संधारण कार्य के चलते छह नवम्बर शुक्रवार को सुबह दस से मध्यान्ह दो बजे तक आरा मिल, न्यू कॉलोनी-2, कॉलोनी नम्बर-1 व 3, गोसपुरा नम्बर-2, ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नम्बर-4,506, बदनापुरा, शंकरपुर, लक्ष्मणपुरा, बिरखा कोरी का बाड़ा, लोको, तानसेन रोड, इन्द्रानगर, चमड़ा मिल, पीएचई कॉलोनी, भीकमपुर, चौड़े के हनुमान, शर्मा फार्म रोड, न्यू नरसिंह नगर, तेली की बगिया, डीआरपी लाइन, आदर्श मिल के सामने, कामदगिरि अपार्टमेंट, पुलिस क्वार्टर, मेंटल हॉस्पीटल, जेल क्वार्टर, सुनारों की बगिया, डीआरपी लाइन क्वार्टर, श्री विहार कॉलोनी, मानस विहार कॉलोनी, रहमत नगर, घोसीपुरा रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मतदाताओं को जूते-साड़ी का प्रसाद

  चुनावों में मतदाता को यदि कुछ मिलता है तो उसे प्रलोभन कहना पाप है ,क्योंकि चुनावी मौसम में मतदाता के हिस्से में या तो प्रसाद आता है या फिर...