आतिशबाजी मेले के लिए दुकानों का आवंटन आज

ग्वालियर l दीपावली के त्यौहार पर ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में लगने वाले आतिशबाजी मेले के लिए दुकानों का आवंटन गुरुवार को दोपहर दो बजे कलेक्टर सभागार में किया जाएगा। आतिशबाजी फुटकर विक्रेता संघ के सचिव हरीश दीवान ने बताया की 210 दुकानों के लिए लाटरी पद्धति से दुकानों का आवंटन जिला प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार दोपहर दो बजे सभागार में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल चुनाव 2025 एवं नववर्ष मिलन समारोह

पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित  ग्वालियर l सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थित...