अजय कुमार ब्यूरो चीफ ADnews 24
जतारा।विधानसभा क्षेत्र के गांव मरगुवां, मड़ोरी में आज भी खनन करके मौत के गड्ढे खुले पड़े हैं। बोरवेल के लिए खनन कराया जाता है लेकिन पानी ना निकलने पर ग्रामीणों के द्वारा उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है। लगभग एक सैकड़ा से अधिक खुले हुए बोरवेल के गड्ढे क्षेत्र में है। समाजसेवी संस्था द लाइट्स टीम के संस्थापक इंजी प्रसन्न अहिरवार ने टीकमगढ़ कलेक्टर से अपील करते हुए उन्होंने कहा ऐसे खुले हुए बोरवेल के गड्डो के लिए प्रशासन द्वारा इन्हें बंद कराया जाए एवं खनन पूर्ण रूप से प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं होना चाहिए। एवं उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को भी इसके लिए जागरूक होना चाहिए ऐसे गड्डे जहां भी दिखाई दें। उन्हें तत्काल बंद कराना चाहिए जिससे निवाड़ी जैसी घटना और सामने ना आ सके। आपको बता दें निवाड़ी जिले की सैतपुरा गांव में 4 वर्षीय मासूम ऐसे ही बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा है जिसे प्रशासन द्वारा लगातार रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें