अति आवश्यक सूचना

निवाड़ी l पृथ्वीपुर संभाग में निवाड़ी जिले के सभी सम्मानिये विद्युत उपभोग्ताओ को सूचित किया जाता है कि दिनांक 02 एवं 03  नवम्बर 2020 (सोमवार एवं मंगलवार) को सुबह 06 बजे से 10 तक, 132 KV पृथ्वीपुर - ओरछा अति उच्च दाब लाइन  का निर्माण कार्य किये जाने, नवीन 33 KV जल निगम लाइन को बस बार से जोड़े जाने एवं 132 KV उपकेंद्र पृथ्वीपुर में अति आवश्यक मेंटेनेंस/सुधार कार्य किये जाने के कारण सम्पूर्ण जिला निवाड़ी की  सभी नगर/ ग्राम पंचायतो का विद्युत प्रदाय उक्त अवधि में पूर्ण रूप से अवरुद्ध रहेगा, विद्युत उपभोग्ताओ को होने वाली असुबिधा के लिए खेद है , आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है i 


इंजी  एस के पुट्टे
सहायक अभियंता (ऊर्जा बिभाग)
निवाड़ी -पृथ्वीपुर उपसंभाग


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...