भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत से पहले प्रदेश भर के कलेक्टर-कमिश्नर, आईजी-एसपी से वीसी के जरिए बात की। उन्होंने दीपोत्सव पर प्रदेश की बेहतरी के लिए संकल्प लेते हुए उन्होंने दीपोत्सव पर प्रदेश के विकास के लिए अफसरों का बेहतरीन परफार्मेंस जरूरी है और जो बेहतर परिणाम देगा उसे ही मैदानी तैनाती दी जाएगी। इसके लिए हर माह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा होगी। इसके अलावा सीएम ने कहा प्रदेश में गुंडागर्दी और सफेदपोश माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जाए। कलेक्टर और एसपी इसके लिए कार्रवाई तेज करें ताकि ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद किया जा सके। इसके साथ ही मिलावट मुक्त अभियान शुरू करने के बाद अब इस मामले में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अधिकारी मिलावट माफिया पर सख्त एक्शन लें।राज्य सरकार ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैपजारी कर दिया है। इसलिए अब विभागों और जिलों में कलेक्टरों की जिम्मेदारी है कि इसके लिए तय समय सीमा में इसका क्रियान्वयन आज से करके बताएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें