भगवान बिरषा मुंडा जी की जयंती समारोह के लिये बैठक आयोजित


इटारसी । गत रविवार को होशंगाबाद जिले के आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक जनप्रतिनिधियों ऊर्जावान कार्यकर्ताओ की एक विशेष बैठक  आकाश कुशरामजी के निज निवास स्थान गोंडी मोहल्ला पुरानी  रखी गई ।  बैठक मेें ।
कोविड 19 (कोरोना) महामारी को ध्यान में रखते हुए किस तरह से शासन - प्रशासन की गाइडलाइन के तहत ’15 नवम्बर को जननायक भगवान बिरषा मुंडा जी की जयंती समारोह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया जाए और ब्लॉक और तहसील स्तर पर कैसे मनाया जाए । विलुप्त होती संस्कृति रीति रिवाज और महापुरुषों के इतिहास पर प्रकाश डाला गया एवं शिक्षा रोजगार के साथ समाज के युवा वर्ग व्यवसाय के रूप आगे बढ़े । बैठक में मातृशक्ति के साथ साथ जिसमे समस्त संगठनों के पदाधिकारी युवा साथी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...