किसानों व आमजन को सुविधा देने संबंधी मामलों पर चर्चा - दिग्विजय सिंह

जनहित कार्यो को लेकर हुई जिला पंचायत की समीक्षा बैठक अजय अहिरवार AD news 24
टीकमगढ़ । जनहित कार्यो को मूर्त रूप देने के संबंध में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक शनिवार 28 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन , कृषि विभाग , सहकारिता विभाग , आदिम जाति कल्याण विभाग , शिक्षा विभाग , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , 15 वें वित्त आयोग क्रियान्वयन हेतु जिला एक्शन प्लान पर चर्चा एवं अनुमोदन , कार्यालयीन निर्माण कार्य तथा अन्य विषयों की समीक्षा की गई| जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने उक्त बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा बैठक में जिला पंचायत द्वारा किसानों एबं आमजन को लाभ पहुंचाए जाने संबन्धी कार्यो की समीक्षा करने के साथ साथ पूर्व में निर्धारित किये गए कार्यो का अवलोकन किया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वत लाल अहिरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर, जिल पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस का नया ठिकाना क्या अब भविष्य भी बदलेगा ​?

देश की 140  साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का पता 46 साल बाद बदला है. अब कांग्रेस 24 अकबर रोड पर नहीं, बल्कि 9A कोटला रोड पर मिलेगी. सवाल ये है ...