शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

नगर निगम द्वारा छोटे तालाब की जलकुंभी सफाई का काम नगर निगम

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट सागर l सागर नगर निगम के द्वारा आज संजय ड्राइव रोड लाखा बंजारा झील के बाजू से छोटे तालाब की जलकुंभी सफाई का काम नगर निगम के द्वारा किया गया यह जलकुंभी पूरे छोटे तालाब में फैली हुई है इसके सड़ने से खराब होने से यहां पर काफी बदबू आती है और यहां पर आए दिन गंदगी बनी रहती है संजय ड्राइव रोड पर राम मनोहर लोहिया पार्क के पास यह कार्य किया गया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कैट व पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को

  ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि कैट और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट म...