गाेल पहाड़िया पर प्रशासन ने मुक्त कराई सरकारी जमीन

ग्वालियर । जिला प्रशासन की टीम ने एंटी माफिया मुहिम के तहत कोटा लश्कर-गोल पहाड़िया क्षेत्र में आठ करोड़ की सरकारी जमीन को मुक्त कराया। यहां अवैध कॉलोनी काटकर नोटरी के जरिए प्लॉट काटे जा रहे थे। वहीं एक जमीन पर प्लॉटिंग की तैयारी कर कब्जा करके रखा गया था। एसडीएम लश्कर विनोद भार्गव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जिसमें तहसीलदार ममता शाक्य, निगम अमला और पुलिस फोर्स मौजूद रहा। मुक्त कराई गई दोनों जमीन की वर्तमान कीमत करीब आठ करोड़ रूपए प्रशासन ने आंकी है। ज्ञात रहे कि जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिसमें पहले सरकारी जमीनों पर फोकस किया जा रहा है। शनिवार को गोल पहाडिया,हारकोटा सील क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। कार्रवाई में इंदर सिंह निवासी थाटीपुर गांव का सर्वे क्रं 1912 से 5400 वर्ग फीट जमीन ग्राम गोसपुरा से अतिक्रमण हटवाया गया। कालू,रवि,विनोद,आकाश पुत्रगण शंकर कुशवाह का इससे लगी ही जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं मुन्ना कुशवाह व बल्लू कुशवाह का 1 हेक्टेयर करीब जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। नोटरी कर-करके यहां लोगों को प्लॉट काटे जा रहे थे। एसडीएम विनोद भार्गव ने बताया कि करीब आठ करोड़ की सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया है और इस जमीन को सुरक्षित कराया जाएगा जिससे दोबारा कब्जा न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...