सड़क सुरक्षा और जागरूकता हम सबकी जिम्मेदारी -मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

ग्वालियर। सड़क सुरक्षा और जागरूकता हम सबकी जिम्मेदारी है, आम आदमी की सुरक्षा के लिए स्वच्छ पर्यावरण और सुगम यातायात का अभियान चलाया जाना आज वक्त की जरूरत है ।यह कहना है दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का। दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे हैं और उन्होंने अलख- सामाजिक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा रोड सेफ्टी एडवोकेसी जागरूकता कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे अभियान की सराहना की ।इस अभियान के लिए बनाए गए स्लोगन, बैनर और कार्टून पोस्टर का अनौपचारिक विमोचन भी किया। ग्वालियर के मानस भवन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में एमपी लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रोहित गुप्ता सहित अनेक बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग मौजूद थे। गौरतलव है कि अलख-- सामाजिक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (रोड सेफ्टी सेल) भारत सरकार के सहयोग से रोड सेफ्टी एडवोकेसी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत आमजन और वाहन चालकों को बढ़ती सड़क सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के साथ-साथ यातायात जागरूकता के प्रति सचेत किया जा रहा है । इस अवसर पर अलख-- संस्था के सचिव जावेद खान, डॉ निरुपम गुप्ता, गजेंद्र राजोरिया और मनीष शर्मा आदि भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...