कारी नगर परिषद की बिल्डिंग को यथावत रखने के लिये सांसद को दिया ज्ञापन

अजय अहिरवार AD news 24
टीकमगढ़। नगर परिषद कारी कार्यालय को यथावत रखने के लिये सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक को देते हुये बताया की नगर परिषद कारी कार्यालय वार्ड क्र . 13 तालाब घटिया के नीचे संचालित है । उसको यथाबध रखा जाये । जो पुराना नगर परिषद का कार्यालय पंचायतकालीन समय की पुरानी बिल्डिंग हो गई है । करीब 30-35 वर्ष पुरानी हो गई है और क्षतिग्रस्त बिल्डिंग है और वहां पर वाहन खड़े करने के लिये जगह नहीं और वहां पर आये दिन कर्मचारियों के साथ झगड़े होते रहते हैं । नगर के बीचों बीच कार्यालय होने के कारण कर्मचारी समय से शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा पाते हैं । जिसको देखते हुये कारी परिषद के लोगों ने सांसद से निवेदन किया की तालाब की घटिया के नीचे लगने वाले कार्यालय को उसके बगल में एक खली बिल्डिंग पड़ी है । आयुर्वेदिक औषधालय के बगल में उस बिल्डिंग में सिप्ट करवाने की मांग की। इस मौके पर पिंटू लाल घोष, छक्कि लाल कुशवाह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...