ग्राम बम्होरी कला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं अज्ञात कारणों से लगी आग

अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़- ग्राम बम्होरी कला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बाउंड्री वॉल ना होने से ग्राम के मोहल्ला वासी कचरा डालते हैं जहां पर पीछे कचड़े के ढेर लगे हुए हैं वहां पर सूअर मवेशी गंदगी फैलाते हैं जहां पर कचड़ा के ढेरों का अंबार लगा हुआ है किसी कारण बस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे लगे कचरे के ढेरों में रात्रि में आग लग गई जिससे यहां पर प्रसव लेबर रूम मैं डिलीवरी हुई थी जिस में नवजात शिशु एवं प्रसूति साथ में परिवार वाले लेटे हुए थे अचानक पीछे से आग की लपटें देखी तो हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया आनन-फानन में नवजात शिशु एवं प्रसूति को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया और बड़ा हादसा होते बचा जब एएनएम मैदा प्रजापति ने सेक्टर सुपरवाइजर शिव कुमार शुक्ला को सूचना दी तो शुक्ला जी आनन-फानन में मोहल्ला के लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए और आग पर काबू पा लिया लेकिन अस्पताल के लेबर रूम वैक्सीन रूम वार्ड रूम ऑपरेशन थिएटर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए यहां पर ना तो कोई डॉक्टर रहता है और ना कोई कर्मचारी जबकि यहां पर डॉक्टर सहित 17 कर्मचारी पदस्थ हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 56 गांव आते हैं लेकिन यहां पर डॉक्टर की सुविधा ना होने से इलाज के लिए एवं प्रसव के लिए मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश जाना पड़ता है यहां की बिल्डिंग के चारो तरफ गंदगी पड़ी है शुक्ला जी का कहना है की जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन यहां पर बाउंड्री वाल नहीं बन पाई जिसके कारण आगे हादसा डाले नहीं जा सकते हैं आए दिन हादसा होते हैं जब ऑपरेशन थिएटर प्रसूति वार्ड वैक्सीन रूम के पीछे गंदगी के अंबार लगे हुए हैं तो कहां तक गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है ग्राम एवं क्षेत्रवासियों की जिला प्रशासन से मांग है कि यहां की बाउंड्री वॉल एवं डॉक्टर की व्यवस्था की जाए जबकि यहां पर डॉक्टर के ना होने से एक्सीडेंटल केसों को एवं थाने की एमएलसी के लिए पच्चीस तीस किलोमीटर पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 जनवरी 2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:45 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...