निवाड़ी जिले के विकास लिये सभी का सहयोग आवश्यक है-कलेक्टर आशीष भार्गव

प्रवेश प्रजापति AD News24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में गुरूवार को देर शाम ओरछा स्थित होटल में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष ओरछा चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा परिचयात्मक उद्बोधन दिया गया। बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि निवाड़ी नया जिला है अतः इसके बेहतर विकास लिये सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के साथ ही स्थानीयजनों की सहभागिता से इस कार्य को गति दी जानी है। इस हेतु आज जिले के उद्यमियों के साथ यह इंटरेक्टिव मीटिंग रखी गई है। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जिले की विशेष आवश्यकताओं के बारे में बताया गया, जिसके संबंध में उपस्थित उद्यमियों ने अपना पूरा सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजशेखर पांडे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, जिला श्रम अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र महदेले, संबंधित अधिकारी एवं जिले के उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान नीति निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा निवाड़ी में औद्योगिक निवेश, एक जिला एक उत्पाद, वोकल फोर लोकल, लॉजिस्टिक विकास, वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश-आत्मनिर्भर निवाड़ी, निर्यात प्रोत्साहन, पर्यटन उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग, बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंकेज सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में कौशल विकास (आईटीआई), उद्यमिता विकास, स्किल डिमाण्ड-सप्लाई तथा रोजगार सृजन के संबंध में उपस्थित जनों से चर्चा की गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कलेक्टर श्री भार्गव के मार्गदर्शन में सीएसआर मद की सहायता से 20 आदर्श आंगनवाड़ी एवं 3 महिला ज्ञानालय तैयार किये जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने मॉडल आंगनवाडी की अवधारणा के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। जिसमें 0-6 वर्ष के बच्चों हेतु एसे सुविधा सम्पन्न, बच्चों के अनुकूल सुरम्य, वातावरण व सीखने के स्थल का निर्माण करना, प्राइवेट क्षेत्र के प्ले स्कूल एवं किंडर गार्डन की तरह के आकर्षक सुरक्षित तथा सर्व सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों हेतु उपलब्ध कराना, कुपोषण व समुचित पूर्व देखभाल न मिल पाने के कारण उपजी समस्याओं को आकर्षक माहौल व सुविधाओं से दूर करने का प्रयास तथा आंगनवाडी के विषय में मूल दुर्भावना को बदलने का प्रयास के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर शाला त्यागी बालिकाओं, निरक्षर महिलाओं व प्रौढ शिक्षा हेतु एक वाचनालय की आवश्यकता को देखते हुए चयनित 3 ग्राम पंचायतों में विशेषकर ग्रामीण महिलाओं की आवश्यकतानुसार पठन-पाठन सामग्री एवं कक्ष की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर ज्ञानालयों का संचालन किया जा रहा है। इससे शाला त्यागी बालिकाओं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बालिकाओं तथा ग्रामीण निरक्षर महिलाओं हेतु सुविधा संपन्न माहौल व उत्तम कोटि की पठन पाठन सामाग्री उपलब्ध कराकर ऐसे सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना जो उन्हें शिक्षा की मुख्य धरा से जोड़ सके। इसके साथ ही एडवांटेज इन निवाड़ी जिसमें निवाड़ी में सड़क, जल, बुनयादी ढांचे में लाभ के साथ स्वच्छ निवाडी-सुंदर निवाड़ी तथा आओ चलो निवाड़ी बनाएं जैसे विषयों पर विचार-विमर्ष किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों के बीच प्रश्न-उत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों के साथ ही कलेक्टर श्री भार्गव ने भी उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। अंत में अध्यक्ष ओरछा चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ से पूछिए ,हिन्दू धर्म को खतरा कहाँ है ?

  प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को देखकर मन में आता है कि जब देश में धर्म की रक्षा के लिए इतने साधू-संत,अखाड़े और शृद्धालु मौजूद हैं तो इस दे...