शुक्रवार, 20 नवंबर 2020
पीएम आवास और शौचालओ मे किये घोटाले को लेकर राशि वापिस करने की हुई कार्यवाही
अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ Ad news
पलेराlजनपद पंचायत पलेरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हर्कनपुरा की सरपंच गायत्री अहिरवार सचिव नाथूराम अहिरवार ने शासकीय योजना प्रधान मन्त्री आवास का लाभ अपात्र लोगो को देने के साथ साथ सरपंच ने अपने ही घर के सदस्यो को लाभ दे दिया जो पहले से ही सीएम आवास का लाभ ले चुके थे एवं ग्राम के पात्र लोगो को प्रधान मन्त्री आवास का लाभ नही दिया गया आज भी पात्र लोग फूटे मकानो मे पन्नी डालकर अपनी गुजर बसर कर रहे है साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयो के लिये दी जाने वाली राशि हित्ग्राहीयो को पता चले बिना ही सरपंच सचिव द्वारा फर्जी तरीके से निकाल ली थी जब इसकी जानकारी हित्ग्राहीयो को पता चली तो उन्होने इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी जतारा से की जतारा एसडीएम महोदय ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पलेरा जनपद को इसकी जाँच के लिये आदेशित किया था जिसके चलते जनपद सीओ एम आर मीणा ने टीम गठित कर जाँच के आदेश दिये थे जाँच के दौरान पाया गया था की मेवा देवी अहिरवार पति कम्मोदे,पार्वती पति मथुरा अहिरवार,प्रकाश अहिरवार निवासी बिजरावन,जगदीश पिता घमंडी अहिरवार निवासी हरकनपुरा को पहले से मुख्य मन्त्री आवास का लाभ दिया गया था और प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी सरपंच सचिव के द्वारा दिया गया है इनके खातो मे एक एक किस्त भी डाली जा चुकी है।इसी के साथ शौचालयो को लेकर गाँव के हित्ग्राही केशव बरार,सन्तोष अहिरवार, प्रकाश अहिरवार,गोविंद कुशवाहा,हर्वल कुशवाहा,सहित कई लोगो की राशि सरपंच सचिव द्वारा फर्जी तरीके से निकाल ली थी जिसको लेकर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सरपंच सचिव से दो लाख पैतीस हजार की राशि वसूलने का नोटिस जारी किया तथा शौचालयो की साठ हजार की राशि वसूलने का नोटिस जारी कर दिया है।जनपद सीओ पलेरा द्वारा बताया गया की सरपंच सचिव ने आवासो को लेकर जो घोटाला किया था उसकी राशि वसूली जायेगी तथा सरपंच सचिव के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जायेगी l
Featured Post
पोप फ्रांसिस के लिए झुका तिरंगा
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम में पड़ गया हूँ कि भारत को हिन्द...

-
ग्वालियर 20 अप्रैल । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...
-
फाइल फोटो ग्वालियर । विगत 7 अप्रैल 2025 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ...
-
ग्वालियर 15 अप्रैल । संयुक्त मोर्चा ग्वालियर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती जन्म उत्सव 14 अप...
-
छतरपुर। आज ज़िला छतरपुर के ब्लॉक बिजावर के ग्राम रैदासपुरा (बसरोही)में जन साहस संस्था द्वारा प्रिडिपार्चर की गई, जिसमें सुरक्षित प्रवास ...
-
*सूर्योदय :-* 05:55 बजे *सूर्यास्त :-* 18:46 बजे श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें