थाना चंदेरा द्वारा अवैध रेत के ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई

अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के आदेश के पालन में व अनुविभागीय अधिकारी जतारा योगेंद्र भदौरिया के निर्देशन में थाना चंदेरा में 28 नबम्बर को ग्राम हरकनपुरा के पास देहात भ्रमण दौरान एक स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक up 93 Z 6120 की ट्रॉली में बजरी परिवहन करते मिलने पर उक्त ट्रैक्टर को रोककर चालक मनीराम कुशवाहा निवासी ग्राम विजरावन को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को ट्रैक्टर ट्राली में भरी रेत की रॉयल्टी पेश करने को कहा लेकिन चालक द्वारा रॉयल्टी ना होना बताया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रेत होने से वा चालक द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते पाए जाने से चालक मनीराम कुशवाहा के विरुद्ध कार्यवाही कर रेत से भरी ट्राली ट्रेक्टर को जेवर चौकी में रखा गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग टीकमगढ़ को भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव, एएसआई रेवाराम, आरक्षक जयकांत व आरक्षक अवनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्होरी कला में अखंड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

  भक्ति में मग्न हुए लोग  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कला में जगदीश प्रसाद ...