अवैध कट्टा कारतूस सहित युवक को किया गिरफतार

अजय कुमार AD News24 टीकमगढ। अवैध कटटा कारतूस सहित आरोपी गिरफतार पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम. एल. चैरसिया तथा एसडीओपी जतारा योगेन्द्र भदौरिया के मार्गदर्शन में बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार 25 नवम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यकति अपराध घटित करने की नियत से दिगौडा तालाब के पास बैठा है । मुखबिर सूचना को गम्भीरता से लेते हुये थाना प्रभारी दिगौडा बजेश कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने से उपनिरीक्षक सुबोध मिश्रा , उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सक्सैना , एवं अन्य स्टाफ को साथ लेकर दिगौडा तालाब के पास रेड कार्यवाही के दौरान एक व्यकति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम बलराम तनय दुर्गाप्रसाद वंशकार उम 23 वर्ष निवासी दलपुरा थाना लिधौरा जिला टीकमगढ बताया उक्त व्यकति की तलाशी लेने पर उसके पेंट के अंदर दाएं तरफ 12 बोर का एक देशी कटटा तथा पेंट की दाहिनी जेब 12 बोर का जिंदा कारतूस रखा मिला आरोपी के पास कटटा कारतूस का लायसेंस न होने से आरोपी के कब्जे से उपरोक्त कटटा दृ कारतूस जप्त कर आरोपी को मौके पर ही गिरफतार कर आरोपी के विस्व प्रकरण धारा 25ध्27 आर्स एक्टकिया गया है । उक्त गिरफतारशुदा आरोपी बलराम वंशकार ने पूछताछ के दौरान शुक्रवार 13 नवम्बर को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम बछौडा के पास फरियादी रावराजा बुंदेला तनय महेन्द्र सिंह बुंदेला उम 45 वर्ष निवासी ग्राम लल्लपुर थाना राजनगर जिला छतरपुर को ग्राम बछोडा जिला टीकमगढ के पास बुलाकर धोखाधड़ी कर सोने के जेवरात खरीदने का लालच देकर बुलाया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...