चेम्बर ऑफ कॉमर्स में डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के चुनाव कल


 ग्वालियर l मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स में डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के चुनाव सात नवंबर शनिवार को होने जा रहे हैं lयह चुनाव चेम्बर की कार्यकारिणी में शाम को 4.30 बजे संपन्न होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरयूसीसी के चुनाव में अभिनंदन जैन, सुनील गर्ग (बबलू), रवि प्रताप अग्रवाल, मनोज सरावगी एवं गौरव जैन चुनावी मैदान में हैं। वहीं एसआरयूसीसी के चुनाव में दीपक श्रीचंद जैसवानी, मुकुंद माहेश्वरी, मुकेश सांघी, रवि प्रताप अग्रवाल,  मनोज सरावगी भी मैदान में है। जानकारी के अनुसार अगर डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी में उम्मीदवार अपने नाम वापस नहीं लेते हैं तो इन चुनाव में मतदान होगा। मतदान कार्यकारिणी के सदस्य करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

  माइक्रोवाटर शेड की टीम ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण अंचल में निकाली गई जन जागरूकता रैली टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। शुक्...