दलों को सुबह छह बजे तक मिलेगा प्रवेश, अलग-अलग कक्षों में होगी मतगणना


ग्वालियर l प्रदेश की 28 सीटों सहित ग्वालियर तीन विधानसभा सीटों के उप-चुनाव मतदान होने के बाद अब मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले की तीनों सीटों के लिए मतगणना 10 नवम्बर को एमएलबी महाविद्यालय में होगी।


जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने शुक्रवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधीश ने तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित काउण्टिंग हॉलों का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। तीनों ही विधानसभा क्षेत्र के लिए पृथक-पृथक मतगणना हॉल निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अच्छे से अध्ययन करें और उसका पालन सुनिश्चित करें।


जिलाधीश सिंह ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक से कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। मतगणना स्थल पर आने वाले हर व्यक्ति की जांच भी की जाए और जिन वस्तुओं को मतगणना स्थल पर लाना प्रतिबंधित है वह वस्तुएं मतगणना स्थल पर न आएं यह सुनिश्चित किया जाए। मतगणना स्थल पर आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल लाना प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी मतगणनाकर्मी मोबाइल लेकर न आए, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान ही मतगणना कर्मियों को इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने ने मतगणना स्थल पर बनाए जाने वाले मीडिया सेंटर का भी अवलोकन किया। मीडिया के साथियों के लिए जो केन्द्र बनाया जा रहा है उसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं। मतगणना अमले को यह भी बताया जाए कि मतगणना दिवस को प्रातः 6 बजे अनिवार्यतः मतगणना परिसर में प्रवेश कर    लें। मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस व लाइटर इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसलिए मतगणना कर्मी प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य सामग्री लेकर कदापि न आएं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...