प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी l मुख्य बाजार में आज धनतेरस के दिन लोगों ने पूरे दिन की जमकर खरीदारी साथ ही निवाड़ी बाजार में रात 8:00 बजे तक लोगों की आवाजाही बनी रही साथ ही लोगों को बाजार के बीचो बीच मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों के आने जाने के कारण बीच-बीच में जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा बाजार में घरों की साज-सज्जा की दुकानों से लेकर फल फूल बर्तन गहनों आदि की दुकानों के अलावा कुम्हारों ने मूर्ति एवं दिए सड़कों के किनारे रखकर दिनभर बेचे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें