एडमिशन न मिलने से नाराज छात्रों से मिलने पहुंचे तहसीलदार’    

अजय कुमार ब्यूरो चीफ  AD news 24



वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर सीटें बढ़ाने का दिया आश्वासन’ 
पलेरा। किसी भी छात्र का भविष्य बर्बाद नही होने देंगे। यह आश्वासन’ पलेरा तहसीलदार कमलेश कुशवाहा ने दिया और कहा  की कलेक्टर से बात करके सीटें बड़बाने का प्रयास किया जाएगा।
पलेरा के शासकीय महाविद्यालय में सीएलसी राउंड चल रहा है जिसमें केवल 13 सीटें बीए की उपलब्ध हैं और अभी 150 से 170 छात्र कॉलेज में एडमिशन लेने से वंचित हैं, जिसकी वजह से कॉलेज के सामने छात्र छात्राएं नाराज बैठे हुए थे। इसकी जानकारी जैसे ही पलेरा तहसीलदार कमलेश कुशवाहा को लगी तो वह तुरंत ही शासकीय महाविद्यालय पहुंचे और छात्रों से बात की और उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही। तहसीलदार कुशवाहा के द्वारा कहा गया कि हम जल्द ही कलेक्टर  से बात करके सीटों को बढ़ाये जाने की बात कहेंगे जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब ना हो और उनकी पढ़ाई में कोई अवरोध ना आए। वही छात्र छात्राओं ने बताया कि यदि हम लोगों का इस वर्ष कॉलेज में एडमिशन नहीं होता है तो हम लोगों की 1 साल बर्बाद हो जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 2025 संपन्न

  ग्वालियर l पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थि...