ग्राम सैतपुरा में प्रहलाद की सलामती के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी

AD News 24 प्रवेश प्रजापति सागर संभाग हेड 



निवाड़ी l जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सैतपुरा गांव में कल सुबह 10 बजे से 3 वर्षीय बालक प्रहलाद बोरबेल के गड्ढे में 60 फिट की गहराई में फंसा हुआ है, जिसका सेना की मदद से  23 घंटे के अधिक समय से रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है।
इस अवसर पर मौके पर निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन कलेक्टर श्री आशीष भार्गव, एसपी श्रीमती वाहिनी सिंह, सेना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद हैं।
रेस्क्यू आपरेशन की ताजा जानकारी अनुसार अभी तक 50 फुट की गहराई तक बोरवेल्स के पास गड्ढा किया जा चुका है अभी भी 10 फुट की खुदाई शेष बताई जो 4 पोखरन मशीनों से निरंतर जारी रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।  जिला प्रशासन, सेना एवं आपातकालीन टीमें मुस्तेदी से काम कर रही है। फिलहाल  प्रह्लाद की स्थिति स्थिर है। मौके पर जिला प्रशासन का अमला उपस्थित है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...