जेल प्रहरी परीक्षा 10 केंद्रों पर 20 नवंबर से

 


ग्वालियर। एमपीपीईबी द्वारा जेल प्रहरी परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगी जो दो दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। शहर में 10 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं, जहां लगभग दो हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। 282 पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी के साथ प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही एग्जाम हॉल में बैठने की व्यवस्था में दो सीट छोड़कर कैंडिडेट्स को बैठाया जाएगा। वहीं अभ्यर्थी अपने साथ सैनिटाइजर और पानी की बोतल लेकर जा सकेगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...