नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नोटबंदी के चार साल पूरे होने के मौके पर कहा कि इससे काले धन को कम करने में मदद मिली है। वहीं, उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कर जमा करने में वृद्धि हुई है और पारदर्शिता बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर, 2016 की आधी रात से 500 रुपए और 1000 रुपए नोटों को बंद करने की घोषणा की थी, जो उस समय चलन में थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर विमुद्रीकरण के अपनी सरकार फैसले के लाभों को गिनाया। उन्होंने ट्वीट किया, नोटबंदी ने कालेधन को कम करने में, कर अनुपालन बढ़ाने में तथा पारदर्शिता सुदृढ़ करने में मदद की है। नोटबंदी ये परिणाम देश की प्रगति के लिए बहुत लाभकारी रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफिक भी साझा किया है, जिसमें दर्शाया गया है कि किस तरह से विमुद्रीकरण कर जमा होने में वृद्धि हुई, तथा जीडीपी अनुपात बढ़ा, भारत अपेक्षाकृत कम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था बना और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिली। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर अभूतपूर्व तरीके से अंकुश लगा और टैक्स संग्रह की दिशा में बेहतर अनुपालन देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए, मोदी सरकार ने आज से 4 साल पहले, आज ही के दिन विमुद्रीकरण लागू किया था। यह काले धन पर एक अभूतपूर्व हमला था, इस कदम ने बेहतर कर अनुपालन और डिजिटल ४ अर्थव्यवस्था को एक बड़ा सहारा दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि विमुद्रीकरण के बाद पहले चार महीनों में 900 करोड़ रुपए की अघोषित आय जब्त की गई थी। और पिछले तीन वर्षों में, 3,950 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें