कांग्रेस नेता एवं रेत कारोबारी 10 हजार के इनामी चरण सिंह यादव को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने गठित की 14 सदस्यीय टीम

छतरपुर l एसपी सचिन शर्मा ने कांग्रेस नेता एवं रेत कारोबारी चरण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए गठित की 14 सदस्यीय टीम,पिछले दिनों भगवा थाना क्षेत्र में चरण सिंह पर हुआ था शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज, प्रकरण दर्ज होने के बाद एसपी ने चरण सिंह पर किया था 10 हजार का इनाम घोषित,अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी समीर सौरभ के नेतृत्व में गठित की 14 सदस्य टीम,इस टीम में बड़ामलहरा एसडीओपी,खजुराहो एसडीओपी सहित थाना प्रभारी,एसआइ,आरक्षक है मौजूद।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...