कैट का राज्य स्तरीय व्यापार एवं औद्योगिक सम्मेलन ग्वालियर में

महिला उद्यमियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन राजभवन भोपाल में होगा



 ग्वालियर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा राज्य स्तरीय व्यापार एवं औद्योगिक सम्मेलन 21 नवम्बर को ग्वालियर में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया जायेगा। यह आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय में नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। यह निर्णय कैट मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के पदाधिकारियों की बैठक में आज लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश कैट अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने की, जबकि स्वागत भाषण वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने रखा। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
 कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग में सभी जगह जिला इकाईयां गठित हो चुकी हैं और इन सभी का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह इस राज्य स्तरीय व्यापार औद्योगिक सम्मेलन में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में लगभग 500 से अधिक सदस्य कैट परिवार से जुडे हैं। उन्हें भी इस भव्य समारोह में सदस्यता दी जायेगी और ग्वालियर चंबल अंचल की ज्वलंत व्यापारिक औद्योगिक समस्याओं पर गहन चिन्तन होगा। इसके निराकरण के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर उनके निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
 कैट मध्यप्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग एक वर्ष से राज्य स्तरीय महिला उद्यमी सम्मेलन राजभवन में प्रस्तावित है जो कोविड-19 के कारण नहीं हो सका था। हम शीघ्र ही मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भेंट करेंगे और दिसम्बर में इसे राजभवन में आयोजित करने का प्रस्ताव देंगे। ताकि उनके मुख्यातिथ्य में यह सम्मेलन आयोजित हो सके। 
 कैट पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश कैट स्टेट गवर्निंग काउंसिल की बैठक 21 नवम्बर को सायाजी होटल इन्दौर में आयोजित की गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मध्यप्रदेश के समस्त जिलों से प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं व्यापारी इस बैठक में भाग ले रहे हैं और प्रदेश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास में यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम होगी। 
 कैट के राष्ट्रीय संयोजक खाद्य सुरक्षा नरेन्द्र मांडिल ने मध्यप्रदेश सरकार की मिलावटखोरों की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि हम मिलावटखोरों को बेनकाब करेंगे, जबकि ईमानदार और सच्चे व्यापारी को प्रताड़ित नहीं होने देंगे। इसके लिए शीघ्र ही सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कैट की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रीना गाँधी, श्रीमती बबीता डाबर एवं  गंगाधार गोयल शिवपुरी ने बताया कि कैट महिला विंग को लेकर महिला उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनी शीघ्र ही लगाई जा रही है और इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं। 
 कैट के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में उपाध्यक्ष पवन जैन शिवपुरी, डॉ. प्रकाश अग्रवाल एवं डॉ. दीपेन्द्र टमोटिया ने अपने विचार रखे। उन्होंने मध्यप्रदेश में कैट के विस्तार एवं ग्वालियर चंबल संभाग में सदस्यता अभियान को बढाने की बात कही। कैट के प्रदेश सचिव महेश गर्ग, राजकुमार कुकरेजा एवं बाबूलाल जैन ने कैट का एक स्थाई भवन ग्वालियर में बने, इस पर अपने विचार रखे। मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नामांकित हरिकांत समाधिया एवं राकेश सिंह राठौर ने बताया कि कैट ने जो ‘भारत ई मार्केट डोट कोम‘ पोर्टल लांच किया है इस पर अधिक से अधिक व्यापारी सक्रियता से जुडें और अकेले ग्वालियर जिले से 10 हजार से अधिक व्यापारियों को जोडने का लक्ष्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने दिया है। उद्योगपति गिर्राज बंसल, लैंड डेब्लपर्स शैलेष जैन ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के सार्थक विकास के लिए कैट को बहुत ही सक्रियता से कार्य करना होगा और हम युवा उद्यमियों को साथ लेकर उनके व्यापार के लिए सहयोग करने वाले कार्यों की शुरुआत करेंगे। बैठक में आभार प्रदर्शन प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी मनोज चौरसिया ने किया। इस अवसर पर ग्वालियर कैट के संयुक्त सचिव मयूर गर्ग उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लोहड़ी आज, मकर संक्रांति मनेगी कल

   इस बार पौष पूर्णिमा के दिन मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर 13 जनवरी सोमवार को लोहड़ी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।इसी के साथ माघ स्न...