ग्वालियर l 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल 10 नवंबर को आने वाले हैं। वोटिंग के बाद एक तरफ चुनाव आयोग का अमला मतगणना की तैयारियों व इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहा,। कल 10 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
एक तरफ प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, वहीं कांग्रेस भाजपा सहित दूसरे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने भी कमर कस ली है। एक-एक वोट के हिसाब-किताब की तैयारी है। मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह । साथ ही बेकरारी भी है। इसके साथ जनता में भी चुनावी नतीजों को लेकर खासा उत्साह है।वे काउंटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्जिट पोल के नतीजों से जहां भाजपा और उनके समर्थकों में उत्साह है, वहीं कांग्रेस के लोग एक्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं। बहरहाल, अब कुछ ही घंटे शेष हैं, कल रात तक तस्वीर साफ हो जाएगी l
किसे कहां से मिलेगा प्रवेश
- मतगणना वाले दिन शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों का प्रवेश एमएलबी कॉलेज के पिछले गेट अचलेश्वर मंदिर की तरफ के एंट्री गेट से से होगा। मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारी अपना वाहन ड्यूटी पास दिखाकर जीवाईएमसी मैदान, परिणय वाटिका एवं आशीर्वाद वाटिका में कर सकेंगे। शीतला सहाय चौराहा की तरफ से आने वाले शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण एवं पोलिंग एजेंट अपने वाहन पद्माराजे ट्रस्ट के मैदान पर पार्क कर निर्धारित प्रवेशद्वारों से प्रवेश करेंगे।
- विधानसभा क्रमांक 15 एवं 16 के पोलिंग एजेंट अपने वाहन सुविधानुसार पार्किंग स्थलों पर पार्क कर पैदल एमएलबी कॉलेज परिसर में कटोराताल वाले मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। विधानसभा क्रमांक 19 के पोलिंग एजेंट अपने - अपने वाहन पार्किंग क्रमांक 4, 5 व 6 पर पार्क कर पैदल एमएलबी कॉलेज के पिछले गेट अचलेश्वर मंदिर की तरफ से प्रवेश करेंगे।
- मीडिया अपने दो पहिया वाहन एवं चार पहिया पार्किंग क्रमांक 4, 5,6 पर पार्क कर अचलेश्वर मंदिर वाले गेट से कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे ।जीवाईएमसी मैदान पार्किंग करने के उपरान्त उक्त वाहन उत्सव, परिणय एवं आशीर्वाद वाटिका और जीवाजी क्लव के मेन गेट के बगल वाली पार्किंग में पार्क कराये जा सकेंगे। मीडियाकर्मी अपने-अपने मोबाइल व कैमरा प्रेस दीर्घा तक ले जा सकते है, लेकिन मतगणना भवन में मोबाइल व कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
मतगणना में भी कोरोना का ख्याल एक रूम में 7 टेबल से ज्यादा नहीं
मतगणना में भी कोरोना वायरस से बचाव का पूरा ख्याल रखा गया है। मतगणना के दिन महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में कुल 42 मेजों पर मतो की गिनती होगी । ग्वालियर जिले की 3 विधानसभा के हिसाब से हर विधानसभा में मतगणना पत्रों की गिनती के लिए संख्या के आधार पर अलग बार 7-7 टेबले ही रखी जाएगी। जबकि डाक मत सेटेबल लगाई जाएगी। मतगणना के लिए कल सुबह ठीक 6 बजे एमएलबी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम को खोलकर ईवीएम को बाहर लाया जाएगा। ठीक 8 बजे से मतों की गिनती शुरू की जाएगी।
इस बार भी वीवीपैट से पर्ची का होगा मिलान
क्योकि लोकसभा चुनाव की तरह इस उपचुनाव में भी वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का मिलान किया जाएगा। इसके लिए ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा की पांच-पांच वीवीपेट मशीन की पर्चियों के मिलान होगा। मतलब मतगणना स्थल पर मौजूद ऑब्जर्वरों की निगरानी में रेंडमली हर विधानसभा की पांच
वीवीपैट मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गिना जाएगा। इसके बाद तत्काल पर्चियों का मिलान शुरू होगा। एक वीवीपैट की पर्ची मिलान में करीब 30 मिनट का समय लगता है। 15 मशीनों की पर्चियों का वोटों से मिलान के कारण सटीक नतीजे सामने आने में देरी होगी l
ये रास्ते रहेंगे बंद
मतगणनाकर्मियों तथा उम्मीदवारों के एजेंटों के एमएलबी कॉलेज में प्रवेश करने के बाद अचलेश्वर चौराहा से लेकर शीतला सहाय चौराहा तथा अचलेश्वर चौराहा से सनातनधर्म मंदिर तक का मार्ग आवागमन के लिये पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा l यहां लोगों के ग्रुप में खड़े होने व भीड़ एकत्रित करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। मतगणना के दिन इंदरगंज चौराहे व जीवाजी क्लब से सुबह 09 बजे तक जीवायएमसी गेट तक का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। 9 बजे के बाद आमजनता के आवागमन के लिये रोशनीघर वाले मार्ग को खोल दिया जायेगा।
कलेक्टर एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
मतगणना स्थल एमएलबी कॉलेज का कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी अमित सांघी ने निरीक्षण किया। मतगणना संबधी तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना संबधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्तक किया गया है। मतगणना कक्षों में एसडीएम और तहसीलदारों को तैनात किया गया है। वही सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी सख्त इंतजाम किए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें