कलेक्टर,एसपी की पत्रकार वार्ता : 335 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेगी विशेष निगरानी

10 कंपनियों सहित स्थानीय पुलिस बल मतदान केन्द्रों पर रहेगा तैनात 335 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेगी



 ग्वालियर l स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 100 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 88 स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही 49 माइक्रो ऑब्जर्वर भी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेंगे। मतदान पर निगरानी रखने के लिए 98 सेक्टर अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे। साथ ही सेक्टर पुलिस अधिकारी भी भ्रमण पर रहेंगे। केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 10 कंपनियों सहित स्थानीय पुलिस बल मतदान केन्द्रों पर तैनात किया जाएगा। यह बात जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने रविवार को आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में कही।


जिलाधीश ने बताया कि उप चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नाताला को लबी महाविद्यालय से प्रातः 5 बजे से वीवीपैट एवं ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। इसके बाद विशेष वाहनों से मतदान दलों को उनके   इधर 2 नवम्बर को शासकीय किया कर्मचारियों के लिए जीवायएमसी मैदान, सनातन धर्म मंदिर व चेम्बर ऑफ कामर्स में पाकिग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा एमएलबी महाविद्यालय की पार्किंग में भी कर्मचारी अपने दुपहिया वाहन खड़े कर सकेंगे। मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने एवं मतदान के पश्चात वापस एमएलबी महाविद्यालय तक लाने के लिए 25 रिजर्व बसों सहित कुल 273 बसों का अधिग्रहण किया गया है। इसके अलावा सेक्टर अधिकारियों के लिए भी रिजर्व वाहनों सहित 110 वाहनों की व्यवस्था की गई है।


इन क्षेत्रों में यह रूट निर्धारित


जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 1188 मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचाने के लिए 248 रूट बनाए गए हैं। अपर जिला दण्डाधिकारी किशोर कान्याल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर के अंतर्गत 94, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में 84 एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में 70 रूट बनाए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...